नई दिल्ली, फरवरी 4 -- लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत-चीन सीमा विवाद पर दिए गए बयान को लेकर मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने राहुल गांधी पर सेना प्रमुख के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने और संसद में "झूठ बोलने" का आरोप लगाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "सेना प्रमुख के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने केवल पारंपरिक गश्त में आई बाधाओं की बात की थी, जिसे हालिया समझौतों के तहत बहाल कर दिया गया है। राहुल गांधी इस संवेदनशील मुद्दे पर गैर-जिम्मेदाराना राजनीति कर रहे हैं।"राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला राहुल गांधी ने अपने भाषण में चीन के आक्रामक रुख और भारत की औद्योगिक क्षमता को जोड़ते हुए कहा था कि "युद्ध सिर्फ सेना और हथियारों से नहीं, ब...