चक्रधरपुर, फरवरी 5 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी के 65 साल पुराने कुल 556 रेलवे क्वार्टर को रेलवे के द्वारा परित्यक्त घोषित कर दिया गया है। इसमे ए-टाइप, बी-टाइप, मिनी बी-टाइप और ऑफिस बंगला शामिल हैं। रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी के सेक्टर-ए, सेक्टर-बी, सेक्टर-सी, सेक्टर-डी, सेक्टर-ई, डीजल कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर समेत ऑफिसर बंगला को तोड़ा जायेगा। इन सभी रेल क्वॉर्टरो को बहुत जल्द तोड़ कर उसके स्थान पर नए रेलवे क्वार्टरों का निर्माण किया जायेगा। रखरखाव के अभाव में इतने खतरनाक हो चुके हैं की उनके अन्दर रहना मौत को दावत देने जैसा है। इस कारण इन सभी रेलवे क्वार्टरों को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है और उन्हें ध्वस्त करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...