फरीदाबाद, अगस्त 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव अनंगपुर के ग्रामीण अब उन घरों के सामने धरना देंगे, जिनके मकान वन विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान किए गए थे। इसे लेकर रविवार को गांव चौपाल पर बैठक हुए। सोमवार से अनंगपुर में तीन भाइयों के टूटे हुए मकान के सामने बैठकर धरना देंगे। दोबारा कार्रवाई की सूचना के बाद लोग भी लामबंद हो गए हैं। रोष जता रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले रविवार को महापंचायत को एक महीना पूरा होने पर बैठक की गई थी। दिल्ली कूच को लेकर भी तैयारी की जा रही है। इसी बीच ग्रामीणों को सूचना मिली है कि एक बार फिर निर्माणों पर बुलडोजर गरजने वाला है, जिससे लोगों में आशियाना छिन जाने का खौफ उत्पन्न हो गया है। रविवार को आंतरिक बैठक की गई है। जिसमें अनंगपुर संघर्ष समिति और ग्रामीण शामिल हुए। तोड़फोड़ के दौरान हो गई थी पत्थरबा...