गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड कीभगवानपुर पंचायत अंतर्गत माफी गुरियाव गांव में शनिवार को प्रशासन ने गंडक नहर के तट पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सार्वजनिक भूमि और गंडक नहर पर अवैध रूप से बनाए गए कटरैन व पलानी को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया। माफी गुरियाव गांव में गंडक नहर के किनारे बुलेट यादव और लाल बाबू यादव द्वारा अतिक्रमण कर अस्थायी निर्माण किया गया था। सार्वजनिक भूमि और नहर के तट पर अतिक्रमण से बाढ़ के समय जल प्रवाह बाधित होने के साथ-साथ कटाव का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अंचल प्रशासन ने पूर्व में जांच कर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था। शनिवार को अंचल अधिकारी तरुण कुमार रंजन के नेतृत्व में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मौके पर प्रखंड उद्यान पदाध...