बस्ती, सितम्बर 14 -- कलवारी, हिन्दुस्तान संवाद। लुम्बनी-दुद्धी मार्ग पर बस्ती को अम्बेडकरनगर से जोड़ने वाले पूर्वांचल के सबसे बड़े पुल पर शनिवार से मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। इसके पहले चरण में पुल की सतह को तोड़ा जा रहा है। मरम्मत के लिए पुल को बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों छोर पर मिट्टी का ढेर बना दिया गया है। फिलहाल बाइक व पैदल सवार पुल पार कर रहे हैं। मरम्मत का जिम्मा एनएचएआई को दिया गया है। टांडा-कवारी पुल की सतह काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा पुल की बेयरिंग भी खराब बताई जा रही है। लंबे समय से इसकी मरम्मत की जरूरत अधिकारियों की ओर से बताई जा रही थी। मरम्मत के लिए यातायात को बंद करने को लेकर प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलने से मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। अब जबकि प्रशासन की ओर से अनुमति मिल गई है, मरम्मत का कार्य ...