कन्नौज, अगस्त 7 -- विशुनगढ़, संवाददाता। कस्बे के मैन बाजार में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक सर्राफे की दुकान पर तोड़िया में टांका लगाते वक्त गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से अचानक आग लग गई। आग लगते ही मैन बाजार में दुकानदारों सहित बाजार में अफरा तफरी मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद जलते हुए सिलेंडर पर टाट का बोरा डाला व उस पर पानी डाला तब जलते हुए सिलेंडर पर आग पर काबू पाया जा सका। बलवंत पुत्र सत्य प्रकाश की कस्बे के मेन तिराहे पर सर्राफा की दुकान है। बुधवार को वह अपनी दुकान में मिनी गैस सिलेंडर से तोड़िया जोड़ रहे थे। तभी अचानक गैस पाइप लीकेज होने से उसमें आग लग गई। आग लगते ही अपराध आफरी मच गई। किसी तरह आग से जले सिलेंडर को उठाकर दुकान के बाहर फेंका गया। इसके बाद लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा हादसा टल गया।

ह...