पाकुड़, मई 6 -- पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईशाकपुर गांव स्थित तोड़ाई नदी में पुलिस ने सोमवार को एक तैरता शव को बरामद किया है। बरामद शव की पहचान नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग नदी के ओर दोपहर के समय नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान देखा कि एक व्यक्ति का शव नदी में तैर रहा है। स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला करने लगा। घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। पुलिस घटना स्थल से शव को उठाकर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर पुलिस शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर वायर किया, ताकि शव की पहचान हो सके। इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने ब...