रामपुर, सितम्बर 14 -- भमौरा-बिलारी स्टेट हाईवे चौड़ीकरण की जद में आ रहीं 56 इमारतों के अवैध हिस्से को तोड़फोड़ से पहले लोगों ने साफ कर दिया है। लगभग सत्तर फीसदी अतिक्रमण साफ हो चुका है। हालांकि 28 अगस्त को पीडब्ल्यूडी की ओर से दी गई पंद्रह दिन की माेहलत पूरी हो चुकी है। लेकिन लोगों की तत्परता देखते हुए विभाग भी शांत हो गया है। बरेली के भमौरा से मुरादाबाद के बिलारी तक शाहबाद होते हुए स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार शाहबाद ढकिया चौराहे से चंदौसी तिराहे के बीच रोड साइड लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर इमारतें बना ली हैं। रोड तीन बढ़ाकर दस मीटर चौड़ा किया जाएगा। चौड़ीकरण की जद में 56 इमारतें आ रही हैं। हालांकि ये पूरी इमारतें अवैध नहीं हैं। इनके आगे का कुछ हिस्सा विभाग ने अवैध माना है तो चौड़ीकरण में बाधक बन रहा ...