फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद। अनंगपुर गांव में वन विभाग की कार्रवाई की आशंका से ग्रामीण भयभीत है और इसके विरोध में 10 दिनों से वह धरना दे रहे हैं। अनंगपुर संघर्ष समिति ने 13 जुलाई रविवार को महापंचायत बुलाने का फैसला किया है। इसमें एक लाख से अधिक लोगों शामिल होने की उम्मीद है। बुधवार को नीलम बाटा रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में अनंगपुर संघर्ष समिति अध्यक्ष अतर सिंह और कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों को विधायक पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। उन्होंने विधानसभा में अरावली में बने निर्माणों को अवैध बताया, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आश्वासन के बाद भी बुलडोजर गांव में घुसे और 50 वर्षों से पुराने भवनों को तोड़ा गया। अब मुख्यमंत्री ने जल्द ही मिलने का आश्वासन दिया। मुख्यमं...