कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। खड़िनी चौकी क्षेत्र में गुरुवार शाम ग्यासपुर पुलिया के समीप एक आढ़त और मकान में घुसकर 10-12 लोगों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले की नाम जब रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सौरिख थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हमलावरों ने आढ़ती अनुज सिंह के साथ मारपीट की और 5 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। अनुज सिंह की तहरीर पर सौरिख थाना पुलिस ने सात नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में थुलरिया निवासी नंदकिशोर लोधी और उनके दो साथी अजीत लंकुश व बिक्...