रामपुर, नवम्बर 10 -- एक व्यक्ति ने चार लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर गाली-गलौच, मारपीट तथा तोड़फोड़ किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर निवासी मोहम्मद आसिफ द्वारा कोतवाली में तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। जिसमें कहा कि बीती नौ सितंबर की रात नौ बजे मोहल्ले के ही रहने वाले फरमान अली, राहुल कुमार, फिरोज अली और वसीम अहमद उसके घर में जबरन घुस आए। साथ ही गाली-गलौच करने लगे। आरोप है कि जब विरोध किया तो, सभी लोग मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में घर में खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की गई, लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...