बहराइच, मई 2 -- बलहा। फखरपुर थाने के सौगहना के पांडेय पुरवा निवासी शिवानंद यादव पुत्र सुमेरी लाल यादव 28 अप्रैल की रात आठ बजे सड़क के किनारे अपनी पिकप लगाकर भूंसा उतार रहा था। इसी दौरान परसेंडी रोड से नशे की हालत में निकल रहे मेंथोरा निवासी राहुल सिंह, अभिमन्यु सिंह, देवा सिंह ने गाली गलौज की। शिवानंद के विरोध करने पर तीनों हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की। पिकप में तोड़फोड़ की।मारपीट में हमले से सिर में चोट लगने से घायल शिवानंद बेहोश हो गया। जानकारी पर घायल का भाई रामानंद पहुंचा। उसने यूपी डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को फखरपुर सीएचसी भेजा ।चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रामानंद की तहरीर पर राहुल सिंह सहित तीन पर मारपीट, तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने की धाराओं के ...