जमशेदपुर, जून 1 -- सरकारी जमीन पर बनी करीब एक करोड़ की बिल्डिंग को शनिवार को तोड़ना था। हालांकि उसके लिए संसाधन था ही नहीं। एक जेसीबी और एक बाइब्रेटर की मदद से घंटों प्रयास के बाद प्रथम तल के थोड़े से हिस्से को नोचकर प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा। हटने से पूर्व वहां पर सरकारी जमीन होने का पीले रंग का बोर्ड लगा दिया गया। इस मामले में जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लगभग बन चुके फ्लैट को जमशेदपुर अक्षेस से सील कराने का लिखित अनुरोध उन्होंने धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी से किया है। उन्होंने बताया कि वह भवन अगल-बगल के मकानों से सटा हुआ है। इसके कारण तोड़ने में दिक्कत आ रही है। मशीन से तोड़ने में अगल-बगल के मकानों को भी नुकसान हो सकता है। इसलिए उसे तोड़ने का प्रयास सफल नहीं हो सका। वैसे भी इसका निर्माण काफी मजबूत प्रतीत हो रहा...