शामली, मई 1 -- पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी धर्म को लेकर बहस नहीं करनी है। हमें समाज में तोड़ने की नहीं, बल्कि जोड़ने की बात करनी है। इसके अलावा समाज में पनप रही कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है। वह गांव मोहम्मदपुर राई में स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया अशरफिया मसीहुम उलूम में वार्षिक जलसे को संबोधित कर रहे थे। जलसे में बतौर मुख्य अतिथि शाही इमाम और मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि संसार में नबी से खूबसूरत शख्सियत नहीं आई। उन्होंने मदद करने में कभी धर्म की कैद नहीं रखी और नि:स्वार्थ भाव से मदद की। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याहों में फिजूलखर्ची हो रही है, लेकिन मस्जिदों के इमामों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनकी कद्र करनी चाहिए और उचित वे...