रांची, जनवरी 11 -- रनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के तोकेन शिव मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ सोमवार को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र की महिला एवं पुरुष कीर्तन मंडलियां भाग लेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः तोकेन नाला से पवित्र जल लेकर कलश यात्रा से होगी, जो पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगी। अखंड कीर्तन मंगलवार तक जारी रहेगा। कीर्तन के समापन पर हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण होगा। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...