रांची, जनवरी 13 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया क्षेत्र के तोकेन गांव स्थित शिवमंदिर का द्वितीय वर्षगांठ मंगलवार को विधि विधान के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान सोमवार को तोकेन नाला से पंडित पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के साथ सैकड़ों महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन कर पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया। इसके अलावे 24 घंटे का अखंडकीर्तन भी किया गया। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र के कीर्तन मंडली शामिल हुए। मंगलवार हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान की समाप्ति हो गयी। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया था। कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र के शिवभक्त महिला-पुरुष एवं छोटे छोटे बच्चे शामिल थे। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...