हाजीपुर, अगस्त 17 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के तोई मठ स्थित बाबा बालनाथ परिसर में महानिर्माणी अखाड़ा के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ महंत ब्रह्मनारायण पुरी,जनसूराज पार्टी के जय प्रकाश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय उर्फ एचके राय, समाजसेवी अरुण कुमार राय, संजय कुमार राय, संजय सहनी, मुकेश कुमार ने सभी युवकों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में नवयुवक संघ मठ तोई की ओर से निलेश कुमार, अरविंद कुमार, विनोद कुमार, मधुसूदन, सत्येंद्र, देवानंद, राजेंद्र पासवान, लाला, देवेंद्र, चुनचुन, मुकेश आदि शामिल हुए मटका फोड़ कार्यक्रम के बाद कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इसको लेकर भव्य तैयारी की गई है। वही जन्मोत्सव के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में सै...