बागेश्वर, दिसम्बर 9 -- शपथ ग्रहण समारोह के बाद तैलीहाट की ग्राम प्रधान एक्टिव मोड में आ गईं हैं। उन्होंने अब गांव में खराब पड़े सोलर लाइटों को ठीक करने का संकल्प लिया है। वार्ड सदस्यों के साथ रात में गांव का भ्रमण किया। खराब लाइटों की सूची बनाई। कहा कि जल्द इन लाइटों को ठीक करने की लड़ाई लड़ी जाएगी। सदन से लेकर प्रशासन तक मांग की जाएगी। मालूम हो कि गांवों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के माध्मय से सोलर लाइटें लगाई गईं। इन लाइटों में कई लाइटें खराब हो गई हैं। शिकायत करने पर ग्रामीणों को यह कहकर टाल दिया जाता है कि ठेकेदार बाहर का है। यहां का होता तो कुछ हो जाता, लेकिन अब तैलीहाट की ग्राम प्रधान पूजा मेहरा ने खराब लाइटों को ठीक करने तथा नई लाइटें लगाने के लिए काम शुरू कर दिया है। सोमवार की रात उन्होंने वार्ड सदस्यों के सा...