पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। तैलिक साहू समाज की रविवार को हुई पलामू प्रमंडलीय बैठक में संगठन को सशक्त करते हुए विस्तार देने और राजनीतिक, सामाजिक और आथिक ताकत हासिल करने का संकल्प लिया गया। समाज के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू ने तैलिक साहू समाज की पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के कमेटी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को माला फहनाकर बैठक में स्वागत किया। साथ ही उन्हे समाज और राष्ट्र के हित में पूरी ताकत से काम करते हुए अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की। रामदास साहू ने कहा कि कोई समाज कमजोर नहीं होता है। केवल कमजोर मनोबल से काम करने के कारण सामाजिक कमजोरी महसूस होती है। जरूरत पूरे मनोयोग से काम करने की है। वे हमेशा समाज के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी पूरी ताकत के साथ खड़े रहने के लिए संकल्पित हैं। उनका प्रयास है कि ...