भभुआ, जून 23 -- भवन संचालन समिति एवं परामर्श समिति का भी गठित की गई आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने की कही बात (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के वार्ड 11 स्थित तैलिक गौरव भवन में तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने जिला कार्य समिति का गठन किया गया। सभा के दौरान भवन संचालन समिति एवं परामर्श समिति का भी गठन किया गया, जिससे समाज के संगठित संचालन और विकास को नई दिशा मिले। अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह समिति जिले में तैलिक समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी प्रयास तेज किए जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक...