जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में साकची आमबगान मैदान स्थित हॉल में हुई। बैठक में वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह और चुनाव पर चर्चा की गई। जिला कमेटी का कार्यकाल 2 फरवरी को समाप्त हो रहा है। बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि जनवरी में पारिवारिक वन भोज मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद फरवरी में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों से शामिल समाज के लोगों ने ने अपने सुझाव रखे। जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि 11 जनवरी को पारिवारिक मिलन समारोह होगा। उसके बाद जिला कमेटी का चुनाव भी संपन्न होगा। चुनाव संचालन समिति में प्रमोद गुप्ता के अलावा 11 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संचालन समिति के सदस्य प्रमोद गुप्ता, चंद्रिका प्...