बोकारो, अप्रैल 30 -- जैनामोड़ स्थित भामाशाह भवन में मंगलवार को बोकारो तैलिक कल्याण समिति ने 478 वां भामाशाह जयंती समिति के जिला अध्यक्ष विनेश कुमार नायक के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समिति के पदाधकारियों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन किशुन नायक ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने कहा कि भामाशाह के अपने सिद्धांत व रास्ते में चलकर आदर्श समाज गढ़ने की जरूरत है। इसके लिए सभी को संकल्प लेने की जरूरत है, तभी उनके सपनो का समाज गढने का सपना पूरा होगा। तैलिक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विनेश नायक ने कहा कि समाज के लोग भामाशाह को अपने इष्ट मनाकर उनके प्रेरणा से सशक्त समाज की दिशा में पहल पूरे देश में हो रही है। भामाशाह के जयंती के अवसर पर समिति के जिला ...