बागेश्वर, मई 15 -- गरुड़। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत गरुड़ पहुंचे दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या ने यहां एक बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने तैलीहाट गांव को शीघ्र पानी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पर्यटक आवास गृह बैजनाथ में जल जीवन मिशन के अधिकारियों की बैठक में तैलीहाट निवासी व युवा भाजपा कार्यकर्ता ठाकुर मेहरा ने तैलीहाट गांव में पानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि तैलीहाट गांव में कई वर्षों से लंबित चल रही पेयजल योजना विफल हो गई है। लोग पानी को तरस रहे हैं। इस पर दर्जा राज्यमंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र तैलीहाट गांव को पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व जिपंस जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह किरमोलिया, देवेंद्र गोस्व...