मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। गया जी में आयोजित राज्य स्कूली तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार को गर्ल्स अंडर-14 में तिरहुत प्रमंडल की समायरा रमन ने 50 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर फ्री स्टाइल व 50 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीतकर मुजफ्फरपुर जिले का नाम रोशन किया। वर्षा राज ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य व अंडर-17 आयु वर्ग में वैष्णवी राज ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता। इस शानदार उपलब्धि पर उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा तिरहुत प्रमंडल राजेंद्र कुमार व मुजफ्फरपुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद व जिला सचिव कुंदन राज ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...