गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, संवाददाता। बहादुरगढ़ में चल रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुग्राम के तीन तैराकों ने स्वर्ण पदक जीते हैं। तैराकी कोच रविंद्र ने बताया कि तैराकी के सबसे रोमांचक स्पर्धा 100 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में अर्जुन सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है। अर्जुन ने 52.29 सेकंड का समय लेते हुए यह पदक हासिल किया। गुरुग्राम के इस तैराक ने इसी वर्ष खेलों इंडिया में दो स्वर्ण पदक प्रदेश के लिए पदक जीते थे। वहीं दूसरा स्वर्ण पदक सामिया सिंघारी ने 100 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में 1.04 मिनट का समय लेते हुए पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा में प्राप्ति घोष ने रजत पदक हासिल किया। केशा नायर ने ग्रुप वन के 200 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक और आर्यमान सूरी ने 1500 मीटर फ्री स्ट्राइल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया...