लखनऊ, अप्रैल 7 -- तैराकी के अभ्यास के लिए तरणताल में उतरा एक व्यक्ति डूबने लगा, जिसे देखते ही कुशल तैराक तरणताल में कूद पड़ा और बड़ी आसानी से उसे सहारा देकर पूल के किनारे तक ले आए। कुछ इस तरह का प्रदर्शन तैराकों ने सोमवार को ग्रीनबेरी वर्ल्ड स्कूल के नवनिर्मित तरणताल के उद्घाटन अवसर पर किया। दरोगा खेड़ा स्थित स्कूल में तैराकों ने पहले डूबते हुए व्यक्तियों को बचाने की तकनीक का प्रदर्शन किया। इसके बाद तैराकी की विभिन्न विधाओं को प्रदर्शन कर समां बांधा। भारतीय स्पोर्ट्स डेवलपमेंट संस्था के संचालन में शुरू होने वाले तरणताल में शहर भर के तैराकी खिलाड़ी मौजूद रहे। संस्था के निदेशक प्रशांत कुमार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि यूपी अंडर वॉटर फिन स्विमिंग एसोशिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान और विशेष अतिथि अंतरर...