देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। आर्ट ऑफ गिविंग देवघर यूनिट के प्रधान संरक्षक डॉ. सुनील खवाड़े और अध्यक्ष आशीष झा के नेतृत्व में नंदन पहाड़ तालाब में तैराकी प्रतियोगिता सहित 4 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जो काली बाड़ी मोड़ से शुरु होकर पूरे नंदन पहाड़ होते हुए बोटिंग घाट तक जाकर समाप्त हुआ। दौड़ प्रतियोगिता में प्रकाश मुर्मु ने प्रथम , शोक कुमार ने द्वितीय और आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों सहित 10 खिलाड़ियों में विकास कोल, जितेंद्र कुमार , मुरारी कुमार,कपिलदेव कुमार,शिवम् कुमार,अमित कुमार,दिलीप कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। वहीं बालिका वर्ग स्विमिंग प्रतियोगिता में सौम्या भारद्वाज को प्रथम, श्रद्धा कुमारी को द्वितीय, जबकि पाखी को तृतीय पुरस्कार मि...