मुरादाबाद, मई 15 -- मुरादाबाद। बरेली जोन की 63वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। जिसमें तैराकी में बरेली की टीम विजेता बनी। वहीं मुरादाबाद की टीम ने वाटरपोलो और क्रासकंट्री पुरुष वर्ग के विजेता का खिताब अपने नाम किया। क्रासकंट्री महिला वर्ग की स्पर्धा में रामपुर की टीम विजेता रही। 9वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित पीएसी की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी मुनिराज जी ने शिरकत की। समापन समारोह के दौरान वाटरपोलो का फाइनल मुकाबला बदायूं और मुरादाबाद के बीच खेला गया। जिसमें मुरादाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन राउंड में बढ़त बनाए रखी और 5-1 से मुरादाबाद ने मुकाबला जीत लिया। मुरादाबाद की ओर से गगन पासवान ने बेहतरीन गोल दागते हुए टीम को ...