देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्व. रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम के तरणताल में रविवार को जिला तैराकी संघ एवं ट्राईथलान संघ के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय तैराकी एवं ट्राईथलान चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें 99 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में चार खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता रहे, जबकि 21 खिलाड़ी विजेता रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तैराकी प्रतियोगिता में 76 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ओपेन आयु वर्ग में आयुषी, आदित्य, हैप्पी व वैभव स्वर्ण पदक विजेता बने। वहीं 13 से 16 आयु वर्ग में ऋषुराज, अभिषेक, राजन, हिमानी, यशश्वी, संस्कृति,11 से 12 वर्ष आयु वर्ग में रुद्र, अंशिका, उदयवीर, श्रेजल, अं...