गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम। अंबाला में खेली गई 58वीं राज्य स्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में गुरुग्राम की लड़कियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिला शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में साना वाढेरा ने स्वर्ण और हरिद्दी सिंह ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि 100 मीटर में अलायका ठाकरान ने स्वर्ण व 200 मीटर में सरेना सरोहा ने स्वर्ण, अलायका ने रजत, 400 मीटर में सरेना सरोहा ने रजत पदक जीता है। 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में आशिमा सिंह ने स्वर्ण, 100 मीटर में लिशा सरोहा रजत, 200 मीटर सरेना सरोहा स्वर्ण पदक जीता। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में सेजल अंजना ने स्वर्ण पदक और 100 मीटर में लिशा सरोहा ने स्वर्ण व सेजल अंजना ने रजत, 200 मीटर में सेजल अंजना ने स्वर्ण पद...