गोरखपुर, अगस्त 12 -- चौरी चौरा तहसील का रहा दबदबा गोरखपुर, निज संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयी जनपद स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को क्षेत्रीय क्रीड़ांगन के तरणताल में हुआ। पूरे जनपद से केवल चौरी चौरा और महानगर तहसील के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंडर-19 बालक वर्ग 50 मीटर फ्री स्टाइल में महानगर के अनुज प्रजापति प्रथम और अजीत राज द्वितीय रहे। 100 मीटर में चौरी चौरा के करण व अभय सिंह ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर में चौरी चौरा के अर्जुन ने बाजी मारी, जबकि 400 मीटर व 1500 मीटर में शैलेंद्र यादव ने स्वर्ण जीता। 1500 मीटर में सुधाकर द्वितीय रहे। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में महानगर के अजीत राज व अर्जुन प्रजापति प्रथम-द्वितीय रहे, जबकि 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक का खिताब अजीत राज ने जीता। 50 मीटर बटरफ्लाई में अनुज ...