पीलीभीत, जून 28 -- उत्तर प्रदेश राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान में लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 28 जून से 30 जून तक आयोजित होने बाली 39वीं सब जूनियर एवं 54 वीं जूनियर राज्य तैराकी चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए पीलीभीत जनपद की तैराकी टीम रवाना हो गई। गांधी स्टेडियम के तरणताल पर ट्रायल के आधार पर चयनित ग्रुप एक बालक वर्ग में रुद्राक्ष गंगवार, ग्रुप 2 बालिका वर्ग मे देवाशी कपूर, श्रेया वैभिवी सिंह, आशा, विधि खण्डेलवाल, ग्रुप 3 बालक वर्ग मे फैजल मो खान, फुआद मो खान,देव कपूर, अर्नव रघुवंशी, आदित्य मौर्य, मयंक गंगवार और ग्रुप 3 बालिका वर्ग में अश्नीत कौर, तृशा पांडे आदि सभी तैराकों को जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला तैराकी संघ की अवैतनिक सचिव भावना मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव मिश्रा, विभा मिश्रा, सर्वेंद्र नाथ शुक्ल, रतन दीप सिं...