हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी। ट्राइक्लब की ओर से शनिवार को गौलापार स्टेडियम में जिला स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें 11 श्रेणियों में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने उद्घाटन किया, जबकि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया। अंडर-18 से अंडर-25 बालिका वर्ग में कुमकुम धपोला ने 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम स्थान हासिल किया। नैना ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में पहला स्थान पाया। अंडर-61 पुरुष वर्ग में गिरिश बिष्ट ने 50 मीटर फ्री स्टाइल और किशन सिंह बोरा ने 50 व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। अंडर-4 से 8 बालक वर्ग में प्रयान पुनेठा ने 50 मीटर फ्री स्टाइल और ब्रेस्ट स्ट्रोक में जीत हासिल की, जबकि बालिका वर...