वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, संवाद। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर में सीएनसी फिटनेस सेंटर में तैराकी के प्रशिक्षक को मनबढ़ युवकों ने बंदूक की बट से पीटा। आरोप है कि तैराकी के लिए ट्रायल शुल्क मांगने पर मनबढ़ों ने मारपीट की। आरोपियों में एक जौनपुर के पूर्व सांसद का नजदीकी है। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बभनियांव (राजा तालाब) निवासी दिलीप सिंह ने महेशपुर ब्लॉक रोड पर 10 साल के लिए लीज पर जमीन लेकर फिटनेस सेंटर खोल रखा है, जिसमें तरणताल, स्केटिंग, टेबल टेनिस आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां उनका बेटा विकास सिंह प्रशिक्षक है। पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को तरणताल में बच्चे तैराकी सीख रहे थे। वरुणा पार क्षेत्र के निवासी अमित सिंह टाटा, शाहिद खान नामक व्यक्ति आए। तरणताल में नहाने की जिद करने लगे। दिलीप सिंह ने ट्रायल शुल्...