हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस-वाहिनी, तैराकी-क्रॉस कंट्री का शुक्रवार को समापन हो गया। 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर दोनों प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैपिंयन रही। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की। समापन अवसर पर एसएसपी पीएन मीणा ने आईजी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिसके बाद आईजी ने टीम मैनेजरों से मुलाकात कर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी दी। तीन दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर विजेता रही और आईआरबी द्वितीय देहरादून उपविजेता रही। पुरुष एवं महिला क्रॉस कंट्री में भी 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने कब्जा ज...