बेगूसराय, जून 19 -- बेगूसराय और वैशाली में बुधवार को डूबने से सात लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय की सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव के निकट बूढ़ी गंडक के रानी घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य तैरकर जान बचाने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि तैरने की प्रतिस्पर्धा में चारों किशोर गहरे पानी में चले गए। फिर, एक-दूसरे बचने के क्रम में डूब गए। मृतकों में नुरूल्लाहपुर वार्ड-2 निवासी रामशोभित दास का 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, नुरूल्लाहपुर वार्ड-पांच निवासी कल्लर दास का 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और चांदसी के 17 वर्षीय जुड़वां बेटे अभिषेक और अविनाश कुमार शामिल हैं। उधर, वैशाली के देहरी प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर में कुएं में गिरने से चाचा और दो भतीजों की मौत हो गई। कुएं के पास उगे झाड़-झंखाड़ को उ...