संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की पुलिस नए अभ्यस्त बदमाशों की कुंडली तैयार कर रही है। अपराध करने वाले बदमाशों का गैंग पंजीकृत होगा। बाहरी बदमाशों की भी हिस्ट्रीशीट खोलवाई जाएगी। बिहार के चंपारण, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर के रहने वाले प्रकाश में आए 10 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए संबंधित जिलों के एसपी से पत्राचार हुआ है। अंतरजनपदीय शातिर चोर गैंग पर पुलिस तगड़ा शिकंजा कसने की तैयारी में है। एसपी संदीप कुमार मीना के मुताबिक 10 मई 2025 को अंतरजनपदीय शातिर चोर गैंग के 06 सदस्य पकड़े गए थे। पकड़े गए गैंग में राधारमन पुरी, निवासी वार्ड नंबर 11 बनियवां कस्बा सिसवां थाना कोठीभार, महराजगंज, अतुल पांडेय निवासी बंरवा कला थाना सेन्दुरियां, महराजगंज, रंजीत चौहान निवासी नेहरू नगर वार्ड नंबर 01- महराजग...