लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता देश के भविष्य को गढ़ने और युवा शक्ति को सैन्य अनुशासन से जोड़ने के लिए छावनी में प्रशिक्षण शुरू हुआ है। एनसीसी ग्रुप लखनऊ की 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के नंबर-2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन के मैदान पर यह प्रशिक्षण हो रहा है। इस शिविर में लगभग 600 एनसीसी गर्ल्स कैडेट हिस्सा ले रही हैं। इन्हें सैन्य और व्यक्तित्व विकास का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने किया शिविर का उद्घाटन कैंप के पहले दिन कैडेटों का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों की जांच का कार्य हुआ। इस शिविर की औपचारिक शुरुआत 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी एवं शिविर के कमांडेंट कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार प...