नई दिल्ली, जनवरी 9 -- ईरान में भड़की विरोध प्रदर्शन की आग के बीच निर्वासित नेता रजा पहलवी ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब आपको ईरान में दखल देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ईरान में आज ना इंटरनेट हैं और ना ही लैंडलाइन फोन। लोग केवल गोलियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में हम डोनाल्ड ट्रंप से सहयोगी और ऐक्शन की अपील करते हैं। उन्होंने एक्स पर कहा, यह एक आपातकाल संदेश है। आपके सहयोग औऱ समर्थ की सख्त जरूरत है। आपने देखा कि लाखों ईरानियों को गोली मारी गई। आज उनपर गोली ही नहीं चलाई जा रही बल्कि उनका सारा कम्युनिकेशन सिस्टम ही बंद कर दिया गया है। ना तो इंटरनेट हैं और ना ही लैंडलाइन्स। अली खामेनेई अपनी इस खूनी सत्ता को खोने से डर रहा है और लोग आपकी मदद चाहते हैं। उसने लोगों पर कहर ढाने की धमकी दी है। वह इन युव...