कन्नौज, अक्टूबर 14 -- तालग्राम, संवाददाता। दीपावली नजदीक आते ही क्षेत्र के कुम्हारों की चाकें सुबह से देर रात तक थमने का नाम नहीं ले रहीं। मिट्टी के दीये, कुल्हड़, घड़े और मटकी बनाने का काम इन दिनों जोर पकड़ चुका है। क्षेत्र के कैथनपुरवा, विधीपुरवा, सीतापुरवा, गदोरा, सलेमपुर और तालग्राम गांवों में कुम्हार परिवार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि लोगों के घरों में रोशनी बिखेरने वाले दीये समय से तैयार हो सकें। कैथनपुरवा निवासी वेदपाल और जगदीश बताते हैं कि इस समय पूरा परिवार दीये बनाने में जुटा है। सलेमपुर के विनोद कुमार कहते हैं कि हम मिट्टी के दीये, कलश, खिलौने और अन्य सामान बना रहे हैं। मांग अच्छी है। लेकिन मुश्किलें भी कम नहीं हैं। विनोद बताते हैं कि अब मिट्टी पहले जैसी आसानी से नहीं मिलती। बर्तन पकाने में इस्तेमाल होने वाले गोबर के उपले भी ...