अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा। नगर पालिका सभागार में ईओ की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। इसमें नगरीय क्षेत्र में शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को वार्ड गजेटियर तैयार करने को लेकर चर्चा कर कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में ईओ डा. बृजेश कुमार ने बताया कि 17 नवंबर को मण्डलायुक्त की सभी निकायों के अध्यक्षों व सभासदों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की जाएगी। साथ ही वार्ड दिवस भी आयोजित किए जाएंगे। मंडलायुक्त के निर्देश पर तैयार किए जा रहे वार्ड गजेटियर में पालिका के सभी 40 वार्डों में प्रत्येक परिवार की आर्थिक-सामाजिक स्थिति का प्राथमिक आंकड़ा संकलित किया जाएगा। कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर प्राथमिक सूचनाओं का डाटा कलेक्ट करेंगे। नगर क्षेत्र में रह रहे प्रत्येक परिवार की आर्थिक-सामाजिक स्थिति के साथ ही सरकार से मिलने वाली सुविध...