बगहा, दिसम्बर 20 -- जिला उद्योग केंद्र के द्वारा अलग-अलग केंद्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी जिले के कई लाभुकों के यूनिट बंद होने के कगार पर पहुंच गये हैं। इससे एक तरफ लाभुकों के रोजगार पर असर पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर उद्योग संचालक के मद में उनके द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से ली गई राशि को वापस करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे जिले की छवि पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कई कस्ति की राशि का उठाव करने के बाद भी उद्योग को बंद करने की स्थिति बन रही है। बाजार के आभाव में उत्पादित माल पड़ा ही रह जा रहा है। इससे महिला व पुरुष लाभुक मानसिक परेशानी झेल रहे हैं। बातचीत के क्रम में कई लाभुकों ने समस्याओं का जक्रि करते हुए यह बताया कि सबसे अधिक परेशानी तैयार माल को खपत करने में हो रही है। बाजार में प्रतियोगिता अधिक...