साहिबगंज, जुलाई 2 -- साहिबगंज। मॉनसून की स्थिति इस साल अच्छी रहने के बाद भी जिला में अबतक धनरोपनी में तेजी नहीं आई है। जुलाई के शुरूआती दिनों में छिटपुट ढंग से धनरोपनी शुरू हो पायी है। हालांकि इस साल जून माह में अच्छी बारिश हुई है। मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून तक जिला में अत्यधिक बारिश हुई। वैसे अधिक बारिश के चलते किसान को धान का बिचड़ा खेतों में डालने में विलंब हुआ है। रोहिणी नक्षत्र के शुरू में ही काफी बारिश होने से धान बिचड़ा देर से लगाया जा सका है। इससे धनरोपनी के लिए अधिकांश प्रखंडों में अभी बिचड़ा तैयार नहीं हो सका है। इस कारण आद्र्रा नक्षत्र में पूरी तरह से धनरोपनी शुरू नहीं हो सकी है। अभी आद्र्रा नक्षत्र चल रहा है । रूक-रूक कर लगभग रोजाना हल्की बारिश हो रही है। आद्र्रा की बारिश के पानी को खेतों में अब किसान जमा करेंगे और धनरोपनी के...