सीवान, मई 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 25 बीएलओ को पिछले दिनों नई दिल्ली में बुलाकर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी यानि कि बीएलओ की ऑन-लाईन परीक्षा के आधार पर उनका एसेसमेंट व सर्टिफिकेशन मंगलवार को किया गया। बहरहाल, नई दिल्ली में 26-27 मार्च को सीवान जिला के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रशिक्षण प्राप्त 25 बीएलओ का जिला मुख्यालय स्तर पर विभागीय स्तर पर तैयार किये गये क्वेश्चन सेट के आधार पर ऑनलाईन टेस्ट मंगलवार को पूर्वाहृ 11 बजे से अपराहृन 1 बजे अपराह्न तक लिया गया। ऑनलाइन टेस्ट के लिए सभी बीएलओ अपने-अपने एंड्राइड मोबाइल के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में ससमय उपस्थित हुए। इधर, ऑनलाइन टेस्ट निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 107 दरौली विधान सभा...