पाकुड़, जुलाई 3 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन, बीएलओ सुपरवाइजर, कम्प्यूटर आपरेटर एवं हेल्प डेस्क मैनेजर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, की-मैप इत्यादि लंबित प्रपत्रों की समीक्षात्मक बैठक की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि नजरी नक्शा तैयार करने की गति बहुत धीमी है तथा तैयार किये गए नक्शों में काफी अशुद्धियों पाई जा रही है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ईआरओ एवं एईआरओ बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा समर्पित नजरी नक्शा का क्षेत्र भ्रमण कर उसका सत्यापन करेंगे। पाई जा रही अशुद्धियों को अविलंब दूर करेंगे। वैसे बीएलओ जिन्हें नजरी नक्शा तैयार करने में कठिनाई हो रही है वहां अमीन कंप्यूटर ऑपरेटर को क्षेत्र भ्रमण कर नक्श...