रामपुर, जून 5 -- जिले में ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में ईदगाह समेत तहसीलों में ईद की नमाज को लेकर पुलिस बल लगाया गया है। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए है। शनिवार को को जिले में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाएगा। शहर समेत जिलेभर में 180 ईदगाह समेत 1420 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिले को चार जोन में बांट 23 टीमें बनाई गई है। वहीं,नौ संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ईदगाह की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर यातायात बंद रहेगा। ईद को लेकर बाजारों में भी रौनक दिखाई दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...