साहिबगंज, मई 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राजमहल रेलवे स्टेशन का पूर्ण विकास कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऑनलाइन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर अस्पताल परिसर में भव्य स्टेज, जगह-जगह प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े कटआउट, बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। उपस्थित लोग ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। आने वाली अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था रेल प्रशासन की ओर से की गई है । गुरुवार को सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम का ऑन लाइन उद्घाटन होना है। जानकारी के अनुसार स्टेशन के पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण के पहले चरण में 7.0.3 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया था। इसबीच राजमहलस्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार साहा बताया कि मुख्य अतिथि का अबतक तय नहीं हुआ है । स्थानीय तौर पर संसद, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रतिनिधि, अनुमंड...