गुमला, जून 21 -- रायडीह, प्रतिनिधि। गुजराती ट्रस्ट द्वारा रायडीह के बिंदेश्वरी लाल साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भलमंडा में नवनिर्मित राधा बहन पोपट भाई गोलकिया कन्या छात्रावास का लोकार्पण रविवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार करेगें। कार्यक्रम को लेकर स्कूल परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंचीय कार्यक्रम को लेकर वाटर प्रुफ पंडाल सहित अन्य व्यवस्था बहाल की जा रही है। इधर राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर विद्या विकास समिति के संगठन मंत्री ख्यालीराम,प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा,अखिलेश कुमार,नीरज कुमार लाल सहित अन्य पदधारी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा ले रहे है। मौके पर प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि गुजरात के ट्रस्ट द्वारा बिंदेश्वरी लाल साहु संशिविमं भलमंडा में कन्या छात्रावास का निर्माण कराया गया है। झारखंड के रा...