सासाराम, जुलाई 22 -- कोचस। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार की दोपहर 12 बजे प्रखंड सभागार में किया जाएगा। इस दौरान मुख्य पार्षद शबनम परवीन, उप मुख्य पार्षद स्नेहा कुमारी सहित सभी 16 वार्डों के पार्षद शपथ लेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर नेहा कुमारी उपस्थित रहेंगी। उनकी अध्यक्षता में सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। यह जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह को सफल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया प्रखंड सभागार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आयोजन स्थल पर टेंट, पंडाल, माइक, लाइट, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलाव...