बिहारशरीफ, जनवरी 1 -- तैयारी पूरी, बाबा कामेश्वर नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट 11 से शेखपुरा निज संवाददाता। शहर के रामाधीन कॉलेज के मैदान में 11 जनवरी से बाबा कामेश्वर नाथ जिलास्तरिए क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। टूर्नामेंट में शेखपुरा, नालंदा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर सहित 16 जिलों की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू सिन्हा ने बताया कि कमेटी में शंभू यादव को उपाध्यक्ष तथा प्रदीप रॉय को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । राजकुमार, गौरव कुमार सहित 11 लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...